Tuesday 9 August 2011

How to set Master Page in Corel Draw Suite : Hindi Tutorial

Fore English Tutorial Please visit this page: Master Page in Corel


मास्टर पेज सभी डेस्कटॉप पब्लिशिंग के सॉफ्टवेर में बनाया जाता है. उदाहरण के तोर पर हम एक किताब लेते हैं. आपने देखा होगा के किताब के हर एक पन्ने पर उसका पेज नंबर लिखा होता है, साथ ही उस किताब का नाम भी लिखा होता है. जो सभी पन्नो पर एक निश्चित जन्गह और निश्चित आकार में होता है. इन्ही ऑब्जेक्ट्स को हम मास्टर एलेमेंट्स कहते हैं. जैसे: पेज नंबर, हैडर, फूटर, लोगो, आदि.

हम इन्हें केवल मास्टर पेज पर डाल देते हैं और सभी पेज में अपने आप ही सेट हो जाते हैं. यहाँ हम जानेंगे की मास्टर लेयर पर इन एलेमेंट्स को कैसे डाला जाता है. इस विडियो को ध्यान से देखें और इसमें साफ़ तोर पर समझाया गया है के Corel में मास्टर पेज कैसे बनता है. अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट आप्शन में अपना सवाल लिख दीजिये में आपको सही सुझाव देने के लिए तत्पर हूँ...


No comments:

Post a Comment